गाजियाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद साइट -4 औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक पेपर मिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गाजियाबाद व नोएडा की दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी जान की हानि नहीं हुई है। लेकिन लाखों रुपये का कागज जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह साहिबाबाद साइट -4 औद्योगिक क्षेत्र के शिवम उद्योग फैक्ट्री में आग लग गई। इस फैक्ट्री में कागज रोल तैयार किया जाता है। आग लगने के बाद शुरु में तो फैक्ट्री कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुए तो करीब सात बजे फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक आंख भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नोएडा और टाटा स्टील से और दमकल की गाड़ियां मंगाई गई और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है।