मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी कायम न रखने व थूककर गंदगी फैलाने मामले में 604 लोगों से 81700 रूपये जुर्माना वसूला गया

निगम जोन-7 की कार्यवाही
रायपुर।
कोरोना की महामारी को रोकने के लिए रायपुर निगम प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी जोनों में बिना मास्क पहने, सामाजिक दूरी कायम नहीं रखने एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जोन-7 अंतर्गत पिछले 13 दिनों में 604 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे 81700 रूपये जुर्माना वसूला गया।
रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु लॉकडाउन अवधि में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम के सभी आठ जोनों के नगर निवेष एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों द्वारा प्रतिदिन निरंतर जनस्वास्थ्य हितकारी सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन न करने, अनिवार्य नियम मास्क न पहनकर नियम तोडऩे, सड़क को थूककर गंदगी फैलाने वाले पर निरंतर जुर्माना कार्यवाही संबंधितों को समझाईश व कड़ी हिदायत देते हुए की जा रही है।
जोन 7 कमिश्नर विनोद पाण्डेय ने बताया कि जोन स्तर पर मुख्य बाजार क्षेत्र जयस्तंभ चैक, आमापारा चैक, लाखे नगर चैक, गोलबाजार एवं सिटी कोतवाली थाना के पास मुख्य बाजार क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य रक्षा हेतु स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाने प्रतिदिन निरंतर पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से जोन 7 स्वास्थ्य विभाग व नगर निवेष विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। विगत 19 अपै्रल से लेकर विगत 1 मई 2020 तक 13 दिनों के भीतर प्रतिदिन अभियान चलाकर जोन 7 अमले द्वारा कुल 81700 रू. का जुर्माना मास्क नहीं लगाने वाले , सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले, थूककर गंदगी फैलाने वाले कुल 604 लोगो से कड़ी हिदायत देकर वसूला जा चुका है। इसमें जोन 7 ने मास्क न लगाने वाले 318 लोगो पर 31800 रू., सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने वाले 73 लोगों पर 7300 रू, एवं सामाजिक दूरी के जनस्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत का पालन नहीं करने वाले 213 लोगों पर 42600 रू. जुर्माना किया जा चुका है। कुल 604 लोगो पर 81700 रू. जुर्माना किया गया है। जनस्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु नगर निगम का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *