12वीं के बाद आएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
जिन विषयों के परीक्षा नहीं हुआ उन पर बाद में लिया जाएगा निर्णय
जगदलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न हो चुके पर्चों का जांच कार्य तेज हो गया है। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद अंकसूचियां भी साथ में बनेगी, लेकिन अब तक यह संशय बना हुआ है कि जिन विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया है, उन विषयों में नंबर कैसे दिया जाए।
लॉकडाउन के चलते दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर भी संशय कायम है। हालांकि बोर्ड की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि सब कुछ तय समय के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया जाए। इसके लिए बोर्ड द्वारा अब तक संपन्न हो चुके परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य शुरू करवा दिया गया है। सूत्रों की माने तो मंडल के अधिकारियों ने यह भी तय कर दिया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की अंकसूचियां निर्धारित समय के अंदर पहुंचाई जाए। सूचियां जमा करने के लिए तीन चरण तय किए गए हैं। 4,12 और 19 मई को विभिन्न केंद्रों से अंकसूचियां मंडल के रायपुर स्थित कार्यालय में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही इन कक्षाओं के नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों की माने तो जून के पहले सप्ताह में सबसे पहले12वीं का रिजल्ट और फि र उसके कुछ दिन बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इन सब के बीस संशय की स्थिति यह भी बनी हुई है कि जिन विषयों के परीक्षाएं नहीं हो पाई है, ऐसे विषयों में छात्र-छात्राओं को नंबर कैसे और किस आधार पर दिया जाए। चूंकि देशभर में लॉकडाउन की अवधि अब 4 मई से बढ़कर 17 मई तक हो चुका है ऐसे में बोर्ड तय किया है कि सबसे पहले उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर अंकसूची तैयार किया जाए। समय की मांग को देखते हुए बाद में यह निर्णय लिया जाएगा कि जिन विषयों के परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी हैं उस पर क्या किया जा सकता है।