महासमुंद। महासमुंद जिले में इस समय 23 हाथियों का झुंठ शहर से लगे बम्हनी गांव में डेरा डाले हुए हैं। हाथियों के दल के गांव के निकट घूमते देख ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम ने गांववालों को अलर्ट रहने कहा है, वहीं हाथियों के झुंड पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में रहने वाले लोग पिछले कुछ सालों से हाथियों के झुंठ के आवाजाही से बेहाल हो गए हैं। लगातार घट रहे प्राकृतिक आवास से वन्यप्राणी भी परेशान हैं। तेजी से कम होते वनों से इन हाथियों के समक्ष भी विकट समस्या है। भोजन व पानी की तलाश में अक्सर हाथियों का दल महानदी और इसके सहायक नदियों से लगे इलाकों तक पहुंच जाते हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर से लगे आरंग की सड़कों पर भी हाथियों का दल पहुंच गया था। अब तक महासमुंद जिले में हाथियों के हमले से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। हाथियों का दल कई एकड़ फसलों को भी बर्बाद कर चुका है। महासमुंद जिले में अभी भी सघनवन बचे हुए हैं, लिहाजा हाथी इन वनों में अपना आशरा ढूंढते हुए पहुंच रहे हैं।