सुकमा। जिले के जगरगुंडा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा दिग्भ्रमित कर जवानों पर हमले की रणनीति बनाकर सड़क खोदकर मार्ग अवरूध्द करते हुए 15 किलो का आईईडी बम लगा रखा था, जिससे सड़क बहाली के लिए आने वाले जवानों को नुकसान पंहुचाया जा सके। शुक्रवार के शाम को सुरक्षाबलों के जवानों की सतर्कता से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गईं है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सड़क खोदे जाने के बाद कोबरा सीआरपीएफ़ एंव पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे जहां नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट कर हमले की साजिश के तहत 10 से 15 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था। सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह, सीआरपीएफ 150 कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह व कोबरा 206 के कमांडेंट अशोक स्वामी की मौजूदगी में आईईडी बरामद कर मौके पर निष्क्रीय कर दिया गया।