छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 2 और मरीज हुए डिस्चार्ज

एम्स में कोविड-19 वार्ड का एक स्टॉफ भी हुआ कोरोना से संक्रमित
प्रदेश में अब सिर्फ 05 कोरोना मरीज, इलाज जारी
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर एक राहत भरी और एक हड़कंप मचाने वाली खबर आज सामने आयी है। राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 06 मरीजों में से 02 मरीज देर रात पूरी तरह ठीक हो गए जिन्हें अस्पताल से आज डिस्चार्ज किया गया है, वहीं हड़कंप मचाने वाली खबर यह है कि एम्स के कोविड-19 वार्ड का एक स्टॉफ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसे लेकर अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
एम्स अस्पताल ने बीती देर रात ट्वीट कर 02 कोरोना संक्रमित मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी दी थी। इन दोनों मरीजों को आज डिस्चार्ज भी कर दिया गया। जिसके बाद एम्स रायपुर में सिर्फ 04 मरीज ही शेष बचे थे, लेकिन इस बीच एम्स में कोविड-19 वार्ड का एक स्टॉफ भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना ड्यूटी में लगे स्टॉफ से कोरोना संक्रमित होने का प्रदेश में यह पहला मामला है। इसके साथ प्रदेश में फिर मरीजों की संख्या 04 से बढ़कर 05 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो यहां अब तक कुल 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिनमें 32 पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके है, वहीं अब सिर्फ 05 मरीज ही इस बीमारी की चपेट में है जिनका एम्स रायपुर में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *