सुबह 9 और 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चुनिंदा दुकानों को खुलने की अनुमति
रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट और अनुमति को लेकर एक बार फिर से शहर के व्यापारी वर्ग और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गई है। व्यापारी वर्ग जहां जिला प्रशासन से दुकानें खोलने की छूट दिए जाने का हवाला दे रहे हैं तो वहीं पुलिस केन्द्र सरकार के लॉकडाउन का हवाला देकर दुकानें बंद करा रही है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में अब विवाद होता नजर आ रहा है।
राजधानी में इन दिनों दुकान संचालकों और पुलिस कर्मियों के बीच विवाद बढ़ते जा रही है। शहर की अधिकांश दुकानें जो कि जिला प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति की लिस्ट में शामिल हैं, वो लॉकडाउन की अविध में मिले छूट के दौरान सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुल रही हैं। वहीं कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानें सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रही हैं। इधर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अन्य संस्थानों के सीमित समय तक खुले रहने के कारण शहरवासी अपने जरूरी काम निपटाने के लिए इन प्रतिष्ठानों, संस्थानों-दुकानों तक पहुंच रहे हैं। इस बात को लेकर पुलिस और व्यापारियों के मध्य तनातनी शुरू हो गई है। पुलिस कर्मचारी गश्त में होने के दौरान ऐसे दुकानों को बंद कराने के लिए दुकान संचालकों पर दबाव बनाते हैं, वहीं दुकानदार सीमित समय तक दुकान संचालित करने के निर्देश का हवाला देकर दुकान संचालक भी दुकान बंद करने से मना कर रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों शहर के विभिन्न इलाको में पुलिस और दुकान संचालकों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस तरह के हालात शहर के अंदरूनी इलाकों के साथ ही शहर के गली-मोहल्लों और आउटरों पर भी देखने को मिल रहा है। बहरहाल सीमित समय के लिए ही सही दुकानें खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।