जगदलपुर । दिवाली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक खबर ने सभी को झकझोर दिया। एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक स्कार्पियों पर सवार थे और बस्तर आ रहे थे, इसी बीत कोडनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास स्कार्पियों बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जानकारी के मुताबिक दिपावली पर एक परिवार विशाखापट्टनम से बस्तर आ रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार स्कार्पियों जब कोडनार थाना क्षेत्र के किलेपाल पहुंची, तो एक मोड़ के पास गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया। स्कार्पियो तेज रफ्तार में ही एक पेड़ से टकरा गयी, जिसके बाद मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे के वक्त स्कार्पियों में 8 लोग सवार थे। पांच लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।