दुर्ग। देर रात हुये सडक़ हादसे में दो परिवारों की दिवाली की खुशियों मातम में बदल गयी है। दर्दनाक सडक़ हादसे में शॉपिंग कर घर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गयी है। घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और ट्रेलर में आग लगा दी। मौके पर पहँुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाते हुये भीड़ को शांत कराया गया।
घटना दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। अजय यादव, ओमप्रकाश यादव और गोपाल देशमुख तीनों एक ही बाइक से कपड़ा लेने के लिये बाजार निकले थे। शॉपिंग करने के बाद तीनो देर रात 12 बजे के आसपास घर लौट रहे थे, उस दौरान गाँंधी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य को बुरी तरह से चोट आयी हैं जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में ओमप्रकाश यादव, अजय यादव है दोनों दुर्ग के यादव मोहल्ले के रहने वाले है। हादसे के बाद मौके पर गुस्साए लोगों ने देर रात जमकर तोडफ़ोड की और ट्रेलर में आग लगा दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंँची सिटी कोतवाली पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराया और शव को पीएम के लिये भेजा गया।