वायु प्रदूषण के मामले में रायपुर ने दिल्ली को पीछे छोड़ा

रायपुर । दिवाली के दूसरे दिन अर्थात 28 अक्टूबर को नेशनल मीडिया में दिल्ली का प्रदूषित पर्यावरण हेडलाइंस छाया हुआ है यह इसलिए कि वह राष्ट्रीय राजधानी है परंतु अगर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आंकड़ों की तुलना करें तो राजधानी रायपुर ने राजधानी दिल्ली को प्रदूषण के आंकड़ों में पीछे छोड़ दिया है। राजधानी रायपुर में कलेक्ट्रेट स्थित लगे छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का मीटर कल दिवाली की रात 10:12 बजे पर पीएम 2.5 का स्तर 570 तथा पीएम 10 का स्तर 735 बता रहा था. जबकि केंद्रीय पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में कल रात 10:00 बजे पीएम 2.5 का स्तर 495 और पीएम 10 का 500 था.

यह आंकड़े इतने खतरनाक हैं कि हमारे देश के बने मानकों के अनुसार पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 40 से अधिक नहीं होना चाहिए और पीएम 10 का वार्षिक और 60 से अधिक नहीं होना चाहिए. परंतु हमारी जिद के चलते कल हमें पीएम 2.5 के मामले में मानक से लगभग 13 गुना अधिक जहरीले सांस लेनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *