बिलासपुर। बिलासपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के द्वारा आज मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग को सौंपा। बिलासपुर सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए विवेक अग्रवाल ने बताया कि हमारा संघ कोविड-19 की लड़ाई में प्रदेश एवं देश के साथ है। इससे पहले संघ के सदस्यों के द्वारा पीएम केयर फंड में लगभग डेढ़ लाख रुपये जमा किया गया है तथा सीए के दिल्ली मुख्यालय के द्वारा रुपए इक्कीस करोड़ जमा कराया गया है और जिस दिन से लॉक डाउन हुआ है उस दिन से प्रतिदिन सौ लोगों की भोजन की व्यवस्था एवं समय समय पर राशन की व्यवस्था संघ के द्वारा की जा रही है। ये व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है।
सीए अग्रवाल ने कहा कि यदि सरकार लॉक डाउन के समय भी नियमों का पालन करते हुए हमारे कार्यालय को खोलने की अनुमति देती है तो हमारे सदस्य इस कठिन परिस्थिति में भी कार्यालय जा कर व्यापारियों, सेवा दाताओं इत्यादि का निर्धारित स्वयं कर, कर विवरणिका को जमा कराएँगे जिससे कि शासन के पास करों का संग्रहण होता रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.एस.उईके, संघ के पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज शुक्ला एवं उपाध्यक्ष सीए दिनेश अग्रवाल, सीए अविनाश टूटेजा भी उपस्थित थे।