कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक शहर के 83 हजार लोगों की स्क्रीनिंग, आज 1731 घरों में पहुंची सर्वे टीम

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण का एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें आज तक 16 हजार 894 घरों में सर्वे कर 83 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
आज स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमों द्वारा मिनी बस्ती, परिजात कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, विनोबा नगर, चंदेला नगर, कालिंदी कुंज, पल्लव भवन, वसुंधरा कॉलोनी, ओम गार्डन, परिजात कैसल तथा आसपास के क्षेत्रों का घर-घर भ्रमण कर सर्वे किया। आज कुल 1731 घरों के माध्यम 14 हजार 872 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 1477 लोगों ट्रेस कर होम आइसोलेशन पर रखा गया है तथा नियमित सर्विलेंस करते हुए प्रतिदिन फोन पर जानकारी ली जा रही है, सभी पूर्णतः स्वस्थ है। अभी तक जांच के लिए 461 सैम्पल भेजे गये हैं, जिसमें से प्राप्त सभी 393 रिपोर्ट निगेटिव पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *