झारखंड में 2 दिन का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित

यूपी में 64 नए मामले
नईदिल्ली।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकी अच्छी बात यह है कि भारत अभी तक तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के आंकड़े को पार गई है। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 991 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। लखनऊ में शनिवार को 64 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 946 हो गई हैं। जबकि मृतकों की संख्या 14 हो गई है।
वहीं झारखंड में दो दिन पहले एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई है। उनके बच्चे को रिम्स अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। रांची प्रशासन ने कहा कि सदर अस्पताल के कर्मचारी जिन्होंने महिला को अटेंड किया था उनका अब परीक्षण किया जाएगा।
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी कश्यप ने कहा, बच्चे की उचित देखभाल की जा रही है और सभी सावधानी बरती जा रही है। विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने एक विस्तृत चर्चा की। अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन करने के बाद बच्चे को मां द्वारा दूध पिलाने की अनुमति दी गई। बच्चे के नमूने को आज परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *