कोरोना से दुनियाभर में 1.05 लाख मौत

चीन में दोबारा मौत का आंकड़ा बढ़ा
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की तादाद 1.05 लाख को पार कर गई है। जानलेवा वायरस कोरोना के कारण अब तक दुनिया भर में 154126 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। विश्व भर में इस बीमारी से 2248330 संक्रमित हुए हैं। पिछले कई दिनों की तरह ही अमेरिका में 17 अप्रैल को सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में अबतक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में हाहाकार मचा हुआ है। 17 अप्रैल को आए सबसे अधिक संक्रमण के मामले हुए तो अमेरिका में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 709201 और नए मामले 31631 हुए हैं। स्पेन में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 190839 नए मामले 5891 है अभी वर्तमान में वहीं इटली में 172434 लोग संक्रमित हैं नए मामले 3493 हुए हैं। फ्रांस में 147969 संक्रमित मामले हैं नए मामले वहां 1909 है। जर्मनी में 141397 और नए मामले 3699 हुए हैं। चीन में मौत का आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ा है। खबरों के अनुसार 17 अप्रैल को चीन में मौत के आंकड़ों में 50 फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया। इस उछाल के अनुसार कल चीन में 1290 लोगों की मौत हो गई। मौत की इस संख्या के साथ अब चीन में कुल मरने वालों की तादद 4632 पहुंच चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। चीन में कल 325 नए केस आने के बाद अब वहां कुल संक्रमितों की तादाद 82692 हो गई है। वहीं चीन की जीडीपी में 1976 की विनाशकारी सांस्कृतिक क्रांति के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है। वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यह 06.08 प्रतिशत तक घट गई है। इस दौरान कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए उठाए गए अप्रत्याशित उपायों के चलते दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था थम सी गई है। अगर हम कोरोना वायरस के मामले में पाकिस्तान की चर्चा करें तो यहाँ यह उल्लेख करना जरूरी है कि अमेरिका ने बीते दिनों इस महामारी से लडऩे के लिए उसे 08.04 मिलियन डॉलर की मदद दी है। अमेरिका के एंबेसडर पॉल जोंस ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से आबादी को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशवासियों के बीच मास्क आदि सामग्री वितरित किए जाने का आदेश दिया है। जापान भी इस जानलेवा बीमारी से सकते में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *