नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में अब सराफा बाजार में भी रौनक की उम्मीद है। हालांकि इन दिनों सोने व चांदी के दामों में खास उछाल देखने को नहीं मिला है। धनतेरस के दो दिन पहले सोने के दाम में गिरावट देखी गई का है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 400 रुपए से घटकर 39 हजार 370 रुपए प्रति तोला रहा। चांदी के भी दाम में कमतरी रही। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर धातुओं के दाम में सुस्ती है। भारत में, सोने की दरें पिछले महीने के उच्च स्तर से लगभग 2,000 प्रति 10 ग्राम तक सुधरी हैं।इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के रेट में भी कमी देखी गई। स्थानीय बाजार में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए से घटकर 39 हजार 370 रुपए प्रति तोला रहा। चांदी की हाजिर बोली 17.60 डॉलर प्रति रुपए रही। घरेलू हाजिर बाजार में, दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतें ₹ 177 से बढ़कर 38,932 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 290 से 46,560 प्रति किलोग्राम हुई।