भिलाई। संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित, हायर सेकण्डरी स्कूल, सेक्टर-8 के मैदान में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ भिलाई द्वारा 43वीं स्काउट-गाइड रैली का आयोजन किया गया। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी पी.के.घोष ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशाल शिविर ज्वाल कैम्प फॉयर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने कैम्प फॉयर हेतु अग्नि प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सुप्रभा दाश, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती अम्बिका नायक, श्रीमती रफत बसर, श्रीमती स्वागता बिस्वास और श्रीमती रेखा सिंह उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त सचिव श्रीमती आभा झा, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा भी मौजूद रहीं।
कैम्प फॉयर के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने टेंट का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों का निरीक्षण कर उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के संबंध में स्काउट गाइड के बच्चों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को मॉडल व चार्ट के माध्यम से समझाया।
इससे पूर्व प्रथम दिवस में आयोजित हुए उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि घोष ने स्काउट गाइड ध्वज फहराकर सलामी ली और अपने सारगर्भित सम्बोधन में बच्चों की इस अनूठी प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएंँ दी। उन्होंने बच्चों की अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, एकता एवं परस्पर प्रेमभाव जैसे सदगुणों के विकास के लिए इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य जिला आयुक्त स्काउट-गाइड एवं उप महाप्रबंधक शिक्षा श्रीमती वैशाली सुपे ने स्वागत सम्बोधन देते हुए रैली के संबंध में संक्षिप्त जानकारियाँ प्रस्तुत कीं। विभिन्न स्कूलों के 16 दलों ने भाग लिया जिसमें 9 स्काउट्स के दल थे और 7 गाइड्स के दल थे। 30 रोवर्स एंड रेंजर्स ने इसके आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कुल 262 बच्चों ने इस स्काउट गाइड रैली में भाग लिया।
इस अवसर पर जिला संघ भिलाई के जिला आयुक्त स्काउट आर.ज.राजू एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुमिता सरकार, कोषाध्यक्ष एस.के.व्ही देशपांडे, सचिव सुश्री मि_ू मजूमदार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के प्राचार्य ए.के.वर्मा, भिलाई विद्यालय के प्राचार्य पी.एस.दुधे आदि उपस्थित थे।