रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले विपक्षी पार्टियों को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। झारखंड में विपक्ष के छह विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसमें कांग्रेस के तीन, जेएमएम के दो और एआईएफबी का एक विधायक शामिल है। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा समेत बीजेपी की कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में जेएमएम के कुणाल सारंगी और जेपी पी भाई पटेल, कांग्रेस के सुखदेव भगत, मनोज यादव और बादल पत्रलेखा है। वहीं एआईएफबी भानु प्रताप शाही भी बीजेपी में शामिल हो गए है।