सब जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता प्रारंभ

खेल के क्षेत्र में नगर का मान बढ़ाये: देवेन्द्र
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 21वीं सब जूनियर फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवनए सेक्टर-6 में किया गया। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर तक भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त भागीदारी से खेली जायेगी। प्रतियोगिता का उदघाटन खिलाडियों ने शानदार मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी देते किया। इस अवसर पर मंच पर देवेंद्र यादव महापौर विधायक, अरुण वोरा विधायक, राज्य के अर्जुन अवार्डी एवं ओलिंपियन राजेंद्र प्रसाद, गोपाल खंडेलवाल उपाध्यक्ष सी.ओ.ए.उपस्थित थे। देवेंद्र यादव खिलाडिय़ों से खेल के बारे में जानकारी ली और खिलाडियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर जी सुरेश बाबे, उमेश सिंह, रमेश श्रीवास्त्व, संतोष कुमार देवांगन उपस्थित थे। प्रथम दिन बालक वर्ग के फॉयल इवेंट एवं बालिका वर्ग में सेबर के मुकाबले खेले गए बालिका वर्ग में 11 पल में 69 खिलाडियों को बांटा गया एजिसमे 50 बालिका फेंसर नॉक राउंड के लिए क़्वालीफाई किया। जिसमे छत्तीसगढ़ की मर्लिन मेरी एवं नीतू यादव ने 64 के मेन ड्रा अपना नाम दजऱ् कराया नॉकऑउट राउंड में सेबर इवेंट में मर्लिन ने 15-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वही नीतू यादव छत्तीसगढ़ गुजरात से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-15 से हारकर नॉकऑउट दौर से बाहर हो ए एपी इवेंट में छत्तीसगढ़ की रीबा बेन्नी ने लीग मैच में बढ़त बनाये हुई है, फॉयल इवेंट के बालक वर्ग में अभी तक लीग राउंड खेले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *