रविवार की रात 9 बजे 9 नौ मिनट के लिए सभी लाइट बंद करें, मोमबत्ती-दिया जलाएं देशवासी

वीडियो संदेश में पीएम मोदी की अपील
नईदिल्ली।
देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन के पहले सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी कर कहा, पहले सप्ताह में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और नागरिकों का धन्यवाद।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार, प्रशासन, लोगों ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। यह दुनिया के लिए एक मिसाल है। बहुत से देश हम जो कर रहे हैं, उसके प्रति आभार जता रहे हैं। पीएम ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है। शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है। आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं। पीएम ने कहा, हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।
पीएम मोदी ने सम्बोधित करते हुए 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करने का आह्वान किया है। पीएम ने कहा 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को महाशक्ति दिखानी होगी। 5 अप्रैेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दें और मोमबत्ती और दिया लेकर बाहर आएं और लोगों को एकजुटता की शक्ति दिखाएं। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों की भी मदद करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *