धारावी में अब डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में

देश में संक्रमितों की संख्या 2331
मुंबई।
मुंबई की झुग्गियों में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। इस बीच धारावी में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। घनी आबादी वाले इलाके में कोरोना के बढ़ते मामलों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की चिंता बढ़ती जा रही है। धारावी में 35 साल का एक डॉक्टर का सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिला है। केस कंफर्म होने के बाद डॉक्टर के परिजनों को भी चरंटीन किया गया है। परिवार वालों की आज जांच होगी। इस बीच बीएमसी प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। जिस बिल्डिंग में कोरोना पीडि़त रह रहा था उसे बीएमसी ने सील कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस का देश और दुनिया में तेजी से प्रसार हो रहा है। देश में अब तक सामने आए कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2331 तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को देश में एक दिन के अंदर 342 नए मामले सामने आए। एक दिन में 14 लोगों की मौत से देश में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 73 हो गई है। वहीं 174 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। दुनिया के कई देश भी कोरोना की भयंकर चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1169 मौतें होने से हड़कंप मच गया है।
घनी आबादी वाले मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के एक दिन बाद ही गुरुवार को एक अन्य व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाया गया था। बीएमसी में सफाईकर्मी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हजारों झुग्गियों वाले इस इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ गया।
मुंबई की झुग्गी-झोपडिय़ां और चॉल में इस वायरस के तेजी से फैलने की आशंका है और यहां पर इसे काबू पाना प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती है। इस वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है और इन घनी बस्तियों में यह संभव नहीं हो पा रहा है। बस्तियों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *