राजपुर थाना क्षेत्र की घटना
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में घटित एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि घटनास्थल पर एक आरक्षक समेत दो लोगों को मौत हो गई है, वहीं एक आऱक्षक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे एक ही बाइक में तीन लोग सवार होकर राजपुर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही पिकअप सीजी 15 डीआर 4582 की एनएच 343 झींगो के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में घटना स्थल पर ही चालक आरक्षक कवि चौहान की मौत हो गई. दूसरे युवक छोटू कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा आरक्षक गंभीर रूप से घायल है,घायल को अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप चालक फरार हो गया।