भिलाई। पुलिस ने एटीएम बूथ में एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता पायी है। सभी आरोपी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के निवासी बताये जाते हैं। इस गिरोह ने हाल ही में राजनांदगाँव के केन्द्रीय सहकारी बैंक के एटीएम व छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन वारदातों को अंजाम दिया है। नंदिनी थाना क्षेत्र के 112 की टीम ने संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपी को धरदबोचा सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से पुलिस ने आरोपी को पहचाना। इस बात की जानकारी अति.पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कु मार झा ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपराध को पनपने का मौका मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ यूट्यूब के माध्यम से एटीएम ठगी सीखकर आरोपी ने एटीएम से पैसे निकाल लिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई थी, जिसे प्रसारित कर पुलिस को आरोपी को पकडऩे में मदद मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहाँ आरोपी संदीप राजभर, राम अवतार राजभर और धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने राजनांदगांँव के सहकारी बैंक के पास से एटीएम बूथ से एटीएम बदल कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 50 हजार नगद और कई एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं। इसके अलावा एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों ने बताया कि, वह दुर्ग में रहकर फर्नीचर का काम करने के नाम पर ऑटो में घूम-घूमकर रेकी करने का काम करता है। जानकारी के मुताबिक संदीप राजभर और राम अवतार राजभर पहले भी उत्तरप्रदेश में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले में चालान हो चुके हैं। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी बिश्वास चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम प्रवीर चंद तिवारी, निरीक्षक साईबर सेल गौरव तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।