भिलाई। निगम महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने आज जलकार्य, विद्युतकार्य एवं भवन अनुज्ञा से संबंधित कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। सर्वप्रथम यादव अंडा चौक खुर्सीपार स्थित कार्यालय में पहँुंचकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्याओं का निराकरण करने जोन के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किए। निगम कार्यालय में जोन आयुक्तों की बैठक लेकर भवन अनुज्ञा जारी करने की धीमी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए है, साथ ही अवैध कॉलोनाइजर के नियमितीकरण की प्रक्रिया को जल्द करने कहा। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। जल विभाग की बैठक लेकर जोन के अधिकारियों को पाइपलाइन बिछाने के कार्य में प्रगति लाने कहा है तथा पाइपलाइन के लिए कोई स्थल शेष रह गया हो तो जानकारी प्राप्त कर अमृत मिशन की कार्ययोजना में शामिल करने कहा है। यादव ने नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कार्यवाही के संबंध में पूछा जिस पर जल कार्य के अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया में होने की जानकारी प्रदान की। यादव ने नल कनेक्शन एवं इंटरकनेक्शन की जानकारी प्राप्त की तथा इन प्रक्रियाओं में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।