कन्नौज
कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धरमगंदपुर गांव में दो बच्चों की मां ने प्रेमी की मदद से पति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी और शव खेत में छोड़कर दोनों घर चले गए। मंगलवार सुबह शव मिलने पर एएसपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ की। पहले को पत्नी ने अनजान बन दिखाया कि उसे हत्या के बारे में नहीं पता। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
धरमगंदपुर निवासी मनोज पाल का शव सुबह घर से दो किमी दूर फिरोजपुर में खेत में लहूलुहान पड़ा मिला। सूचना पर पत्नी मौके पर पहुंची और पति की हत्या की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली। मौके पर पहुंचे एएसपी डॉ. अरविन्द कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो अवैध संबंधों का मामला सामने आया। इस पर पत्नी संध्या का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो कई दिनों से संध्या के फोन पर एक ही नंबर से कई कॉल मिली। एसओजी टीम की जांच में पता चला कि यह नंबर फिरोजपुर गांव के युवक का है।