बालोद। जमीन की रजिस्ट्री कराने आए किसान की बाइक की डिक्की से गुुरुवार को दो लाख 40 हजार रुपए पार हो गए। पलक झपकते हुई इस घटना के बाद जिला न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी जांच पड़ताल की, लेकिन आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बालोद थाना टीआई जीएस ठाकुर ने बताया घटना बालोद जिला न्यायालय परिसर की है। उठाईगिरी की घटना के शिकार किसान ने शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
साथी के साथ पहुंचा था रजिस्ट्री कराने
उठाईगिरी के शिकार हुए ग्राम नेवारीकला निवासी 42 वर्षीय किसान छगन सोनकर ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बाइक में जमीन की रजिस्ट्री के लिए जिला मुख्यालय आया था। स्टाम लेने के लिए कोर्ट परिसर की पार्किंग में बाइक रखा। रुपए से भरा झोला बाइक की डिक्की में रखकर स्टाम लेने के लिए गया। महज पांच मिनट बाद जब बाइक के पास लौटा तो डिक्की खुली हुई थी और रुपयों से भरा झोला गायब था।
शोर मचा लेकिन हाथ नहीं आया आरोपी
गाड़ी की डिक्की से रुपए गायब होने की भनक लगते ही कोर्ट परिसर में शोर मच गया। वकील से लेकर आस-पास बैठे नोटरी और अन्य लोगों ने किसान की मदद के लिए आरोपी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रुपए गायब होने के बाद बदहवास हालत में किसान किसी तरह थाने पहुंचा। पुलिस में उठाईगिरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई।