जांजगीर-चांपा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक जांजगीर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी उपनिरिक्षक लाकेश टंडन, प्रधान आरक्षक डी. ललित कुमार एवं रमाशंकर पाण्डेय जिला मुख्यालय के विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक के होनहार छात्र रहे हैं। तीनों पुलिसकर्मी नक्सलियों से लोहा लेते हुए अलग-अलग स्थानों पर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। विद्यालय में तीनों पुलिसकर्मी को माल्यार्पण एवं कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा जो भी अपने देश के लिए प्राणो की आहुति देगा उसका नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया जायेगा। जो देश के लिए आगे आता है उसको मानव कभी भूल नही सकता। आज का यह दिन शहीद पुलिसों की शहादत को याद करने का दिन है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी ने छात्रो से कहा देश के लोगो को अपना दायित्व समझना जरूरी है। पुलिस सेना की तरह ही देश की आंतरिक रक्षा करती है और देश के लिए मर मिटने को तैयार रहती है। उनके द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के वीरगति की घटना को बताया गया। उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि तीनों शहीद इस विद्यालय के छात्र रहे हैं और देश के काम आकर न सिर्फ अपना बल्कि इस विद्यालय का नाम भी रौशन किए हैं। अंत में दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में व्याख्याता हरीश राठौर, पीके शांडिल्य, पी सोनी, कल्याणी बोस, सरिता निराला, मुकेश कंवर, सोमी शुक्ला, अंकित राठौर, स्वाती उपाध्याय के अलावा ज्ञानरोशनी बीएड कालेज के छात्राध्यापक अनिरूध्द कुमार, पल्लवी पांडेय, अंबिका कंवर, दिलेश्वर कश्यप, भवानी प्रसाद, नवल सिदार, शशि बरेठ के साथ समस्त छात्र उपस्थित थे।