रवी फसल के लिए दिया जाएगा पानी

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई
जांजगीर-चांपा। ग्रीष्म कालीन फसलों के लिए 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आहुत की गयी। बैठक में जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा सहित कृषक संगठनों के प्रतिनिधि और सिचाई, कृषि, सहकारिता आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री पाठक ने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण मिनीमाता बांगो बांध में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रबी फसल के लिए 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यपालन अभियंता बांगो ने बताया कि इस वर्ष रबी फसल के लिए दायी तट नहर प्रणाली अंतर्गत मुख्यनहर दो हजार हेक्टेयर जांजगीर शाखा नहर से 20 हजार हेक्टेयर एवं अकलतरा शाखा नहर से 16 हजार हेक्टेयर में सिचाई के लिए पानी दिया जाएगा। बायीं तट नहर प्रणाली अंतर्गत मुख्य नहर से दो हजार हेक्टेयर एवं सक्ती शाखा नहर में बरदुली क्रास रेग्यूलेटर तक (31 किलो मीटर) एक हजार हेक्टेयर इस तरह कुल 50 हजार हेक्टेयर में रबी फसल के लिए नहर से सिचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। कृषक संगठने समिति को आस्वश्त किया कि अपने-अपने ग्रामों में प्रचार-प्रसार करेंगे। उप संचालक कृषि ने बताया कृषको के मांग के अनुरूप खाद, बीज एवं दवाई की आपूर्ती किया जाएगा। वर्तमान में उपयोग के लिए तत्काल मांग के अनुरूप भण्डारण है। समिति के निर्णय के अनुसार जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में रबी फसल की सिचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। कृषक संगठनों द्वारा बैठक में गोठान समिति को पैरा दान करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *