समाज का एकजुट करने में क्षत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका-डॉ.रमन सिंह

राजपूत महिला एकता मंच ने किया दशहरा मिलन, विधायक, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
रायपुर। राजपूत महिला एकता मंच व राजपूत नि:स्वार्थ सेवा संघ के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के मुख्य अतिथि में सरोना स्थित ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन में दशहरा मिलन समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के नवनिर्वाचित विधायकों सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.रमन सिंह ने कहा कि, समाज को एकजुट करने में क्षत्रियों की बड़ी भूमिका है अब सामाजिक जिम्मेदारियों को निर्वहन करने का समय है। हमें जात-पात को भूलकर गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को साथ में लकर चलना होगा। राजपूतों को एकजुट होने क जरूरत है ताकि समाज का बहुमूखी विकास हो सके समाज तभी आगे बढ़ता है जब समाज के लोग एक साथ एक मंच पर हों। समारोह को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह, विधायक रजनीश सिंह, विधायक रश्मि सिंह, श्रीमती ईला कलचुरी ने भी संबोधित किया। समारोह में महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने शस्त्र पूजा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। दहेज प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने को लेकरजागरूकता अभियान चलाने के लिए। बैठक में आगामी समय में सामूहिक आदर्श विवाह कराये जाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के शुरूआत में पारम्परिक घूमर नृत्य का प्रदर्शन गरिमा ठाकुर व उनके द्वारा किया गया। साथ ही पारम्परिक परंपरागत परिधान में ऩृत्य का जलवा बिखेरा जा रहा था। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजपूत महिला एकता मंच की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन सचिव महिमा ठाकुर ने व आभार प्रदर्शन नीतू सिंह ने किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टी.एस.सिंहदेव, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, श्रीमती वीणा सिंह के अलावा समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जग्गू सिंह ठाकुर, श्रीमती रीता सिंह ठाकुर, श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती कुंदन सिंह, कंचन चौहान, रजनी भंडारी, सुनीता चौहान, निशा परिहार, मृदुला सिंह, नीतू सिंह, ज्योती ठाकुर, क्षत्रिय कल्याण सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, मंत्री अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, एन.के.पी.सिंह, दया सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद चंद, बद्री प्रसाद सिंह, सूर्यभान सिंह, मिथिलेश सिंह, अनिल सिंह बघेल, चंदन सिंह भदौरिया, आई.पी.सिंह, ईश्वर सिंह राजपूत, शरण राज सिंह, अनिल सिंह परिहार, एम.डी.सिंह, एम.के.सिंह, अरूण प्रताप सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती कल्पना सिंह, राजश्री भदौरिया, अल्पना परिहार के अलावा अखिलेश सिंह, अमित सिंह, शिवराज सिंह, सुष्मिता सिंह, पूनम चौहान, श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, भावना चौहान, श्रीमती शारदा गोपाल परिहार, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती सीमा सिंह ठाकुर सहित भिलाई-दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर, बस्तर, कांकेर, कबीरधाम, खैरागढ़ से 1200 से अधिक परिवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *