गुन्डरदेही। गुंडरदेही जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत का कचान्दूर में 12 स्वच्छता हितग्राहियों को अनुभागीय अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद पंचायत गुंडरदेही के 20 वार्ड वाले ग्राम पंचायत कचान्दूर को मांडल पंचायत बनाने के लिए एवं महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत के मिशन को साकार करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ग्राहीयों को स्वच्छता संबंधित निर्देश के साथ-साथ उपकरण प्रदान किया गया और हरी झंडी देकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम गुंडरदेही डॉ प्रियंका वर्मा के कर कमलों से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत पश्चात उद्बोधन की श्रृंखला में नवनिर्वाचित सरपंच गौरी ठाकुर उपसरपंच धन्नु लाल मारकंडे जनपद सदस्य तारिणी चंद्राकर एवं पूर्व सरपंच संतोष चंद्राकर के साथ-साथ मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया एसडीएम ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच पंच जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि को बधाई देते हुए अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा साबरमती आश्रम से लेकर उनके द्वारा किए गए प्रेरणा स्वरुप कार्य को बताया और शुभकामनाएं दी ग्राम कचंदूर के 12 महिलाओं को स्वच्छता ग्राही के रूप में सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता संबंधित उपकरण प्रदान किया गया जिसमें तीन ट्राईसाईकिल, 19 डस्टबिन, 3 बेलचा, 10 टप, 3 फावड़ा, बाल्टी, मग, तराजू, स्केल, के अलावा ड्रेस कोड में कैप, मास्क ,साड़ी, सिटी, एवं जूता भी शासन की ओर से प्रदान किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कचान्दूर के स्वच्छता ग्राही सप्ताह में 2 दिन सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग रूप से एकत्र करेंगे जिससे स्वच्छता ग्राही को रोजगार मिलेगा एवं ग्राम पंचायत को सूखा कचरा गीला कचरा से आए प्रदान होगा एवं मांडल पंचायत बनाने का उद्देश्य की भी पूर्ति होगी इस अवसर पर ग्राम के प्रबुधजन ग्रामवासी के अलावा गरम के पंच गण उपस्थित थे।