बालोद। जिले में लगातार ओवरलोड वाहनों की आवाजाही की शिकायतें लगातार मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी के निर्देश पर जिले में परमिट शर्तों का उलधन कर क्षमता से अधिक रेत भरकर परिवहन करने पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात दिनेश सिन्हा ने 7 हाइवा वाहनो पर कार्यवाही किया हैं। पुलिस से जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10 बजे धमतरी रोड में आने वाले हाइवा वाहनों पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात दिनेश सिन्हा द्वारा सात वाहनों को क्षमता से अधिक रेत भरकर परिवहन करने प्रतीत होने पर उक्त वाहनों का मौके पर दस्तावेज चेक किया गया,जिसके बाद उक्त वाहनों का धर्मकांटा में तौल किया गया जिसमें 01वाहन कर्मक सीजी 08 एच 5313 में 10 टन,02 वाहन क्रमांक सीजी 08 एच 3651 में 11 टन,03 वाहन क्रमांक सीजी 08 7631में 11 टन,04 वाहन क्रमांक सीजी 08 3292 में 10 टन,05 वाहन क्रमांक सीजी 24 6438 में 10 टन,06 वाहन क्रमांक सीजी 24 3888 में 09 टन07 वाहन क्रमांक सीजी 09 9969 में 11 टन से अधिक रेत भरकर परिवहन किया जा रहा था।11 टन से अधिक सभी गाड़ियों में 10,12 टन ओवरलोड माल भरना पाया गया जिस पर मोटरयान अधिनियम 1988,परमिट शर्तो का उलधन करना धारा 66,192,क्षमता से अधिक रेत भरकर परिवहन करना धारा 113,194,1+2,व व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।