तेलुगु अभिनेता महेश बाबू को लगता है कि उन पर बनी बायोपिक नहीं चलेगी

मुंबई। तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उन पर कोई बायोपिक नहीं चलेगी, क्योंकि उनका जीवन बेहद सरल और उबाऊ है। महेश बाबू से पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर एक बायोपिक बनाई जाए, तो इसकी मुख्य भूमिका कौन निभाएगा। इस पर महेश बताया, “मेरा एक बहुत ही सरल और उबाऊ जीवन है। मुझे नहीं लगता कि मुझ पर कोई बायोपिक चलेगी।”
इसके अलावा महेश से महेश बाबू पूछा गया कि एक फिल्म के सेट से किसी एक ऐसे यादगार पल के बारे में बताएं जो वह हमेशा के लिए याद रखेंगे। इस पर महेश ने कहा, “मैं फिल्म सेट नहीं कहूंगा, लेकिन जब 2001 में ‘मुरारी’ रिलीज हुई तो मैं अपने पिता के साथ सुदर्शन 35 एमएम थिएटर गया और सुबह का शो देखा। उस फिल्म के खत्म होने के बाद मेरे पिताजी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा। यह एक ऐसा क्षण था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
महेश बाबू के अनुसार, एक बेहतरीन डेट की योजना हो तो वह अपनी पत्नी के साथ कोई बेहतरीन फिल्म देखना चाहेंगे। इसके अलावा उनसे पूछा गया कि अगर वह किसी दिन सोकर उठें और वही राज्य के मुख्यमंत्री हों तो सबसे पहले वह क्या करेंगे? इस पर महेश ने कहा, “मुझे नहीं पता। भगवान राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *