सामूहिक आत्महत्या के मामले में पूर्व DIG व DCP समेत पांच दोषी करार

16 साल पहले का मामला
चंडीगढ़।
पंजाब स्थित अमृतसर में 16 साल पहले किये गए सामूहिक हत्याकांड में एक स्थानीय अदालत ने पूर्व डीआईजी और डीसीपी समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया है. इन सभी के खिलाफ सजा का ऐलान 19 फरवरी को किया जाएगा. बता दें साल 2004 में अमृतसर के एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में दोषी ठहराए गए डीआईजी कुलतार सिंह, उस समय जिले के एसएसपी थे. उस वक्त आत्महत्या करने से पहले परिवार ने कमरे की दीवारों पर नोट लिखा था. उस वक्त परिवार ने कुलतार सिंह को सामूहिक आत्महत्या करने का जिम्मेदार ठहराया था.
परिवार ने पुलिस पर जबरन वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया था. परिवार ने सुसाइड नोट में दावा किया था कि पुलिस अफसर के उत्पीडऩ की वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *