पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में लगी आग

सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
अहमदाबाद।
गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले गो एयर के विमान के इंजन में पक्षी के टकरा जाने से अचानक आग लग गई। आग पर काबू कर लिया गया है। विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले गोएयर के विमान के दाहिने इंजन में उड़ान भरते समय फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज हो गया था जिस वजह से उसमें थोड़ी सी आग भी गई जिसे बाद में बुझा दिया गया। गोएयर प्रवक्ता ने बताया, विमान का फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज (फैन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त) पक्षी के टकराने के कारण हुआ। गोएयर की इंजिनियरिंग टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *