नवविर्वाचित पंच सरपंच ने ली गोपनीयता की शपथ

बालोद।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायत को नया ग्राम की सरकार मिल चूका है। वही मंगलवार को ग्राम पंचायत में प्रथम सम्मेलन के तहत उत्सव की तरह आयोजन किया गया, इस दौरान जिले के 421 ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित सरंपचों एवं पंचों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, वही जनपद पंचायत में शपथ ग्रहण के लिए अलग अलग अधिकारी भी नियुक्त किया गया है जिनकी उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।ग्राम पंचायतों में प्रथम सम्मेलन और सरंपचों व पंचों के शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया, शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित पंच सरपंचो में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। इस बीच लोग अपने पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। बालोद ब्लाक जनपद पंचायत अन्तर्गत 60 ग्राम पंचायत है।जहाँ मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुवा। परन्तु अभी तक ग्राम पंचायत के पंचो को प्रमाणपत्र प्रदान नही किया गया है। हालाकि सरपंचो का प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है| परन्तु उसमें भी अभी भी दो दर्जन सरपंच प्रमाणपत्र लेने सोमवार तक जनपद पंचायत में नही पहुच पाये थे। जबकि वही पंच के लिए तो अभी प्रमाणपत्र तैयार हि नही हुआ है। जिसके चलते बिना प्रमाण पत्र मिले हि पंच अपना शपथ ग्रहण लिए। वही एक तरफ जहा जनपद सदस्यगण जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले भूमिगत हो गये है वही ग्राम पंचायतों में उपसरपंच बनने या बनाने के लिए जोड तोड प्रारंभ हो गया है। इन दिनों नव निर्वाचित पंचो के घर उपसरपंच के दावेदार अपनी दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है। चुकि 24 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होना है इसलिए समय अधिक होने के कारण अभी पंचो का भूमिगत होना बाकी है परन्तु जैसे हि समय नजदीक आयेगा वैसे हि उपसरपंच के लिए भी पंचायतों से पंच भूमिगत होना प्रारंभ हो जायेगा। फिलहाल अभी तो लोगो की नजरे जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर टिकी हुई हैं।
प्रथम सम्मलेन को मनाया गया स्वराज उत्सव की तरह
ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मेलन ग्राम स्वराज उत्सव के रूप में 11 फरवरी मंगलवार को मनाई गई, सम्मेलन के दिन नवनिर्वाचित सरपंचों को पदभार ग्रहण और ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बतादे कलेक्टर ने जिले के जिला जनपद पंचायत के सीओ को पत्र लिखकर 11 फरवरी को ग्राम पंचायतों में सम्मेलन को ग्राम स्वराज उत्सव के रूप में मनाने और ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे, इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन कर आयोजन में मार्गदर्शन देने और इसी तरह जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम उत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया था, कलेक्टर ने ग्राम स्वराज उत्सव दिवस को बहुउद्देशीय स्वरूप देते हुए इस आयोजन के साथ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान व अन्य हितग्राहीमूलक योजना को जोड़ने पर बल दिया था, ग्राम सभा के दौरान हमर गांव-हमर जिम्मेदारी, हमर गली-हमर जिम्मेदारी तथा हमर-तालाब हमर-जिम्मेदारी जैसी योजनाओं के माध्यम से नागरिकों के श्रमदान की सहायता से गांव में साफ-सफाई व बेहतर प्रबंधन पर कार्य किया जा सकता है। राष्ट्रपिता के गांधी दर्शन और आचार्य विनोबा भावे के ग्राम स्वराज की कल्पना को क्रियान्वित करने की जरूरत है जिससे समाज में समरसता और सद्भावना का माहौल बनाने किए ग्राम सभा और प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अब आगे क्या क्या कब होगा
24 फरवरी को पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव होगा।
13 फरवरी को जनपद पंचायत का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
18 फरवरी को जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन होगा।
17 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
24 फरवरी को जिला पंचायत में प्रथम सम्मेलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *