नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट लगातार दूसरे दिन जारी रही। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे और डीजल की कीमत में 25 पैसे तक की कटौती की है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.45 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में इससे पहले 18 सितम्बर को पेट्रोल की कीमत 72.42 रुपये प्रति लीटर थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.45 रुपये, 78.11 रुपये, 75.13 रुपये और 75.27 रुपये और डीजल क्रमश: 65.43 रुपये, 68.57 रुपये, 67.79 रुपये और 69.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।