सेक्टर 9 अस्पताल में अटेन्डेन्ट ने बच्ची से किया बलात्कार

अस्पताल प्रबंधक की बड़ी चूक, सुरक्षा हेतु लगे 6 सीसीटीवी कैमरे महीनों से बंद
भिलाई।
पं.जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 अस्पताल में 9 साल की मासूम बच्ची अनाचार का शिकार हो गई। प्राईवेट अटेन्डेन्ट द्वारा बच्ची से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। भिलाईनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रबंाधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अपने दादा को देखने अस्पताल आयी थी। घटना दोपहर 3 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है। सेल के सबसे प्रमुख इस चिकित्सालय में प्रबंधन की गंभीर लापरवाही की वजह से पूरे अस्पताल में आज तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके हैं और जिन स्थानों पर कैमरे लगे भी हैं वे महीनों से खराब पड़े हैं। अस्पताल में लगी 6 सीसीटीवी कैमरों के पिछले 6 महीनों से बंद होने की बात सामने आयी है जिसे सुधारने अस्पताल प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की। अस्पताल में 50 से अधिक महिला व पुरूष अटेन्डेन्ट के रूप में सेवायें दे रहे हैं जिनके बारे में अस्पताल प्रबंधन के पास कोई अभिलेख नहीं हैं। अस्पताल प्रबंधन को इस गोरखध्ंाधे की जानकारी न हो यह संभव नहीं है। प्राईवेट अटेन्डेन्ट का यह कारोबार लम्बे समय से निर्बाध जारी है जो प्रबंधन की शह के बिना संभव नहीं प्रतीत होता। अस्पताल में सुरक्षा हेतु निजी कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों की भारी भरकम फौज के साथ ही सीआईएसएफ की तैनाती के बावजूद सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक अनेक संदेहों को जन्म देती है। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी को भादवि की धारा 376-क व 4 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी मूलत: मलाजखण्ड बालाघाट का रहने वाला बताया जाता है।
भिलाईनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बागड़े ने बताया कि, सेक्टर 9 अस्पताल में प्राईवेट अटेन्डेन्ट निहाल बारिया, 25 वर्ष ने आज दोपहर 3 बजे के करीब अपने दादा को देखने आयी परिजनों के साथ 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर वार्ड के बाथरूम में ले गया और उसके साथ अनाचार किया। घबराई बच्ची परिजनों को अपनी आप बीती बतायी। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल परिसर में प्राईवेट अटेन्डेन्ट द्वारा बच्ची के साथ अनाचार की घटना ने बीएसपी मुख्य अस्पताल को कलंकित किया है। बच्ची के साथ अनाचार के मामले में आईएसयू के संयोजक रोहित तिवारी व सीटू का एक प्रतिनिधि मंडल अस्पताल प्रबंधन से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर की और साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि, अस्पताल प्रबंधन इस बात का प्रयास करे कि, इस प्रकार की घटनायें दुबारा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *