नई दिल्ली। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने तेलंगाना में बुधवार को दक्षिण का कुंभ माने जाने वाले चार दिवसीय समक्का सरलम्मा जतारा द्विवार्षिक मेले में हिस्सा लिया।जतारा में होने वाले एशिया के इस सबसे बड़े आदिवासी मेले में मध्य प्रदेश, तमिलनाडु समेत देश के विभिन्न हिस्से से लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जतारा में समक्का और सरलम्मा त्योहार के दौरान आदिवासी पुजारी अलग-अलग अनुष्ठान करेंगे जबकि श्रद्धालु देवताओं को फूल, गुड़ और अन्य फल वगैरह चढ़ाएंगे।