नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। हालांकि, प्रत्याशियों के पास डोर-टू-डोर का विकल्प मौजूद रहेगा। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। इससे पहले आज सभी दल आज चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। गृह मंत्री अमित शाह आखिरी दिन दिल्ली में पूरी ताकत झोंक देंगे। अमित शाह आज सुबह ग्यारह बजे नंद नगरी से रोड शो शुरू करेंगे। शाह आज कुल तीन रोड शो करेंगे।
गुरुवार शाम को प्रचार थम जाने के बाद फिर कोई भी प्रत्याशी या पार्टी किसी भी तरह की चुनावी रैली, पदयात्रा, टीवी या सोशल मीडिया पर अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सकती। इसका उल्लंघन करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।