नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए पंद्रह सदस्यीय एक ट्रस्ट के गठन की घोषणा कर दी है और कहा जा रहा है कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।ये सवाल स्वाभाविक है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था विश्व हिंदू परिषद से जुड़े राम जन्मभूमि न्यास के पास कितना पैसा जमा है?राम जन्मभूमि न्यास के पास अपने कॉर्पस फ़ंड में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए और नॉन कॉर्पस फ़ंड में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए हैं।