कोरबा। 10 अक्टूबर को प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधुप्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी व 8 वर्षीय पुत्र की जघन्य हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा देशभर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस कड़ी में बजरंग दल की कोरबा व कटघोरा इकाई के द्वारा भी प्रदर्शन कर ज्ञापन कोरबा कलेक्टर व कटघोरा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया। कोरबा में शैलेष पाण्डेय प्रांत अखाड़ा प्रमुख, बजरंग दल जिला संयोजक निलेश अग्रवाल, सह संयोजक मनीष मैत्री, दर्री प्रखण्ड संयोजक मनोज, आरव, अमित आदि ने तो कटघोरा में संयोजक राज वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड देने, पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजने, नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताडि़त होकर आए हिन्दुओं को भारत में नागरिकता देकर संरक्षण व सुविधा प्रदान करने तथा पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग राष्ट्रपति से की गई है।