छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। शिक्षा विभाग में एक जुलाई 2019 को संविलियन हुए कई शिक्षकों को माह जुलाई-अगस्त सितंबर एवं अक्टूबर का वेतन नहीं मिलने से तीजा पोला सहित दशहरा का त्यौहार सुखा मनाना पड़ा। वहीं पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों को आवंटन के अभाव में 3 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षक काफी आक्रोशित हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय को पत्र जारी कर मांग किया है कि कोरबा जिला में कार्यरत पंचायत,नगरीय निकाय एवं एलबी. संवर्ग के शिक्षकों को माह अक्टूबर का वेतन दीपावली पूर्व भुगतान किया जाए। एक जुलाई 2019 को सविलियन हुए कई शिक्षकों को विगत 3 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है ऐसे सभी पात्र शिक्षकों के प्राण नंबर, शिफ्टिंग एवं लिंक मिलान की कार्य अति शीघ्र पूर्ण कर एवं पंचायत,नगरी निकाय संवर्ग के शिक्षकों को माह जुलाई, अगस्त सितंबर, अक्टूबर 4 माह का वेतन भुगतान करने हेतु बीईओ, प्राचार्य, आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देश जारी कर दीपावली के पूर्व चार माह का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग किया गया। राज्य के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत वृद्धि का लाभ माह सितंबर के वेतन से मिलना शुरू हो गया है। लेकिन महंगाई भत्ता का जनवरी से अगस्त तक 8 माह का एरियर की राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग किया गया। जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के साथ प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपू,प्रांतीय संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती छाया देवी छत्री, महिला प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी श्रीमती मधुलिका दुबे, नरेंद्र चंद्रा, बुद्धेश्वर सोनवानी,गौरव शर्मा,प्रदीप जायसवाल,महावीर प्रसाद चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष पाली, चंद्रिका प्रसाद पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा, राम शेखर पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा,उपेंद्र राठौर ब्लॉक अध्यक्ष करतला, वेदव्रत शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा, शिव साहू,नरेंद्र मार्बल, बसंत मीरी आदि ने दीपावली पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग किया है।