रायपुर। लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के आनंद विहार में हुए विकास कार्यो ( डामरीकरण, नालियों की साफ सफाई, पौधा रोपण ) जैसे अनेक कार्यो के चलते आनंद विहार के वरिष्ठ नागरिकों ने नमस्ते चौक पर स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा ,पार्षद कामरान अंसारी एवं एल्डरमैन सुनील छतवानी को शॉल भेट ओढा कर सम्मान किया गया। इस दौरान पार्षद कामरान ने सभी वरिष्ठ जनो का आभार प्रकट किया