श्री शिव महापुराण कथा स्थल का भूमिपूजन आज

रायपुर। खमतराई के दोना पत्तल फेक्टरी के सामने बम्हदाई पारा में 15 से 24 फरवरी तक श्री शिव महापुराण कथा व महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए श्री शिव महापुराण कथा स्थल का भूमिपूजन 15 जनवरी, यानी रविवार को सुबह 11 बजे होगा। वहीं महासेवा संघ ने महिला समिति का गठन किया है उनका भी शपथ ग्रहण समारोह दोपहर को 1 बजे आयोजित किया गया है। व्यासपीठ पर पं. खिलेंद्र कुमार दुबे (काली मंदिर वाले) बैठेंगे जो रोजाना दोपहर को 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा करेंगे। वहीं सुबह 7 बजे से 12 तक रुद्राभिषेक होगा।
महासेवा संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 15 फरवरी को सुबह 9 बजे खमतराई बाजार चौक से कलश यात्रा निकलेगी जो पूरे खमतराई का भ्रमण करते हुए कथा स्थल दोना पत्तल फेक्टरी के सामने बम्हदाई पारा पहुंचेगी। कथा 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी लेकिन इससे पहले श्री शिव महापुराण कथा स्थल का भूमिपूजन कल, रविवार को होने जा रहा है। इस दौरान समस्त खमतराईवासी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ महासंघ सेवा समिति ने इस भव्य कार्य के लिए महिला समिति का गठन किया है और इसकी जवाबदारी नीति भोई को सौंपी गई है और उनकी टीम के सदस्य भी रविवार को दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण करेंगी।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी को बेदी पूजा व स्थापना दिवस के बाद शिवपुराण महत्तम पर कथावाचक पं. खिलेंद्र कुमार दुबे (काली मंदिर वाले) कथा सुनाएंगे। 16 फरवरी को नारद चरित्र, रुद्र सहिता व गुणनिधि कथा, 17 फरवरी को सती खंड, सती चरित्र व 51 शक्तिपीठ कथा, 18 फरवरी को पार्वती खंड – शिव-पार्वती विवाह, महाशिवरात्रि पूजन व रात्रि में चार पहर की भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। 19 फरवरी को कुमार खंड, श्री कार्तिक एवं गणेश जन्मोत्सव, 20 फरवरी को जलंधर शिव चरित्र व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 21 फरवरी को 12 ज्योतिलिंग वर्णन, मधुकटैव वध, उमा सहिता व शिव भक्ति, 22 फरवरी को निरुपण भक्ति वर्णन, शिवोपासना एवं कालीका उत्पति, 23 फरवरी को शिव सहस्त्रानाम, बेलपत्र वर्षा, हवन पूणार्हुति व प्रसादी वितरण तथा 24 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो एक बार फिर पूरे खमतराई का भ्रमण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *