प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से प्राप्त हुआ 27.10 लाख टन चांवल, बचा सिर्फ 0.70 लाख

रायपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र द्वारा नि:शुल्क चांवल वितरण का मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा के विधायक धरलाल कौशिक ने उठाया। जिसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि केंद्र सरकार से 27.10 लाख टन चांवल प्राप्त हुआ है जिनमें से 0.70 लाख टन चांवल अभी बचा हुआ है।
कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान मार्च 2020 से नवंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र द्वारा कितना नि:शुल्क चांवल वितरण करने की अनुमति प्राप्त हुई है, उनमें कितनी मात्रा का वितरण किया गया है व कितनी मात्रा का वितरण शेष है? जवाब में मंत्री भगत ने बताया कि प्रश्नांकित अवधि के दौरान केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 27.10 लाख टन चांवल का आबंटन प्राप्त हुआ तथा हितग्राहियों द्वारा 26.40 लाख टन के उठान के बाद 0.70 लाख टन बचत चांवल की मात्रा है। कौशिक द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत प्रदश में प्राथमिक राशन कार्डधारियों को वितरण के लिए केंद्रीय पूल एवं राज्य पूल के लि चांवल की पृथक-पृथक पात्रका का निर्धारणद नहीं किया गया है। अत: शेष प्रश्नांश उपस्थित नहीं होता। प्राथमिकता राशन कार्ड में एक सदस्य वाले कार्ड पर 10 किलो, दो सदस्य वाले कार्ड पर 20 किलो, तीन से पांच सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो चांवल की सामान्य मासिक पात्रता तथा उपभोक्ता दर 1 रुपये प्रति किलो निर्धारित है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अप्रैल 2020 में आबंटन प्राप्त होने के बाद नवंबर 2022 तक प्राथमिकता राशनकार्ड में एक सदस्य वाले कार्ड पर 10 किलो, दो सदस्य वाले कार्ड पर 20 तथा तीन से पांच सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो चांवल की मासिक पात्रता सामान्यत: निर्धारित है।
मंत्री भगत ने बताया कि प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत चांवल नि:शुल्क प्रदाय किया गया है तथा माह जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 तक एवं माह अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का आबंटन एवं राज्य पूल के चांवल की उपभोक्ता दर 1 रुपये प्रति किलो निर्धारित थी एवं प्रश्नांकित अवधि के शेष माहों में इन योजनाओं का चांवल भी नि:शुल्क वितरित किया गया है। प्रश्नांकित अविध में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 28.44 लाख टन चांवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आबंटन द्वारा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत के आबंटन द्वारा 23.99 लाख टन तथा 11.32 टन चांवल राज्य पूल के आबंटन से वितरित किया गया। माह नवंबर 2022 में प्रदेश में संचालित समस्त 13413 उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्री का आबंटन जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *