रितेश देशमुख उन कलाकारों में से एक हैं जो कॉमेडी से लेकर गंभीर रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं। वह अब तक हाउसफुल सीरीज से लेकर धमाल जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदा चुके हैं। वहीं, एक विलेन में निगेटिव किरदार निभा कर रितेश यह साबित कर चुके हैं कि किसी भी कैरेक्टर को वह बखूबी निभा सकते हैं। रितेश हर साल 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। रितेश ने अपना फिल्मी सफर ‘तुझे मेरी कसम’ से शुरू किया था। इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी काम किया था। हालांकि वह अपनी डेब्यू फिल्म से लोगों के बीच उतने लोकप्रिय नहीं हुए। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। अपनी एक्टिंग के दम पर रितेश लाखों दिलों पर राज करते हैं। हिंदी के अलावा वह मराठी सिनेमा में भी सक्रिय हैं।