दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर इलाके में कोड़ेनार घाट में पिकनिक मनाने आए चार युवकों में से 02 की डूबने से मौत हो गई। एक की मौत शुक्रवार को ही इलाज के दौरान हो गई थी, दूसरा युवक डूबने के बाद से लापता था, जिसका शनिवार सुबह शव बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय गुप्ता, हितेश शर्मा और अभिषेक खंडेलवाल शुक्रवार को रायपुर से अपने दोस्त उमेश ठाकुर से मिलने बचेली आए थे। उमेश ठाकुर एनएमडीसी में कार्यरत था। सभी पिकनिक मनाने के लिए कोड़ेनार घाट गये हुए थे। सभी दोस्त पकिनिक मनाने के बाद नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था। तभी अचानक गहराई एवं पानी के तेज बहाव से सभी डूबने लगे। इनको डूबता देख ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा दी तीन युवक को तो डूबने से बचा लिया लेकिन उमेश ठाकुर को नहीं बचा पाए वह पानी में डूब गया, जिसका शव आज सुबह बरामद किया गया है। एक अन्य साथी विजय गुप्ता के डूबने से जिसकी हालात नाजुक थी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दो अन्य साथी टीनू और अभिषेक सुरक्षित हैं।