नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 74.74 रुपये बिक रहा है, जबकि डीजल 0.17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में डीजल का भाव प्रति लीटर 67.24 रुपये था।
देश के अन्य हिस्सों में तेल की कीमतों पर गौर करें तो शनिवार को मुंबई में पेट्रोल 80.40 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 70.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.40 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 68.83 रुपये प्रति लीटर है। दक्षिण राज्य तमिलनाडु की बात करें तो चेन्नै में पेट्रोल शनिवार को 77.70 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 71.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल 75.96 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 67.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, फरीदाबाद में पेट्रोल 74.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रांची में पेट्रोल 72.76 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 68.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।