भिलाई। पूरी आईटीआई भिलाई-3 में तंबाकू के पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को रंगोली के माध्यम से व्यक्त किया गया और निवेदिता उचतर माध्यमिक विद्यालय देवबलोदा चरोदा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उसके प्रभाव को बताया गया। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पुरीआईटीआई भिलाई-3 में कोपा के छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव को समझया गया और तंबाकू के मिश्रित पदार्थों के लगातार सेवन से भंयकर गंभीर रोग कैंसर होने की संभावना रहती हैं। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें एक व्यक्ति के धुम्रपान करने से वायु प्रदूषण के माध्यम से गर्भवती माता के शिशु तक प्रभावित होता को प्रदर्शित किया हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई तंबाकू निषेध रूपी रंगोली में प्रथम अंजली एंड गु्रप, द्वितीय नीलीमा एंड गुुरू, तृतीय स्थान में कामिनी एंड ग्रुप को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया है। निवेदिता उचतर माध्यमिक विद्यालय देवबलोदा में 200 मीटर की दूरी पर यलो-लाईन खीचकर तंबाकू मुक्त जोन बनाया गया है, इस लाईन के अंदर से किसी भी तंबाकू उत्पादों पदार्थों को लेकर जाना वर्जित है।