भिलाईनगर। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई महिला विंग का खुर्सीपार में बैठक हुईं जिसमें न्यू खुर्सीपार की पार्षद श्रीमती सुरेखा यादव, महिला विंग भिलाई अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा, रेनू मेडम, सविता सोनी, सीमा शर्मा, प्रमिला कोटारिया, अविनाश कौर, ज्योति रोहिरा, अनीता सिंह, तारणी शर्मा एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा की बारात को निकालने की चर्चा की।