ब्रह्माकुमारीज़ में नया साल नया जीवन स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

भिलाईनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अद्वितीय प्रोजेक्ट जादू मेरी सोच का सेशन पीस ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें टच द लाइट के फैकल्टी ब्रम्हाकुमारी उर्वशी और श्रद्धा दीदी ने बच्चों को कहा कि, यदि हम किसी भी प्रोजेक्ट के ऊपर कार्य करते हैं, समय और ध्यान देते हैं तो हमारी सफलता निश्चित है। आपने भगवान के सामने फरियाद करने के बजाय कहा कि, हे भगवान करो कल्याण हमें ऐसा नहीं बनना है लेकिन मुझे अच्छा, सच्चा और मेहनती बनना है तो मेरा स्वतरू ही कल्याण हो जायेगा। सर्वप्रथम सभी बच्चों को गुड विशेस शुभकामनाओं का बैच लगया गया। जिसका लक्ष्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी उर्वाशी दीदी ने कहा कि हमें यह बैच को जीवन में धारण कर सर्व के प्रति सदा शुभकामनाएं रखनी है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एनएसपीसीएल टाउनशिप में आरुषि लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन में नया साल नया जीवन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसपीसीएल टाउनशिप आरुषि लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रसिडेंट मिस प्रीति राजन, वाइस प्रेसिडेंट मिस पूनम किशोर तथा जनरल सेक्रेट्री शिखा भटनागर सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रह कार्यक्रम का लाभ लिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा हुडको-आमदी नगर के श्रीराम चौक स्थित कालीबाड़ी प्रांगण में बच्चों के लिए डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा बच्चों से जुड़ी समस्याओं को विशाल एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज रविवार से संध्या 7 बजे से 8:15 बजे तक आमदी नगर, हुडको में श्रीराम चौक स्थित कालीबाड़ी प्रांगण में मन की शांति-जीवन की शक्ति सात दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मन की शांति-जीवन की शक्ति शिविर को डॉक्टर अम्बेडक़र ज्ञान रत्न से सम्मानित, राष्ट्रिय वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी द्वारा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *